दरभंगा, संवाददाता। दरभंगा से बीजेपी सांसद गोपालजी ठाकुर को लोकसभा में सचेतक बनाए जाने पर कार्यकर्ताओं में गजब का उत्साह देखा जा रहा है। किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष संजय सिंह उर्फ पप्पू सिंह ने गोपालजी ठाकुर को बधाई देते हुए कहा कि मिथिला के लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे थे कि गोपालजी ठाकुर को महत्वपूर्ण जिम्मेवारी दी जाए।
देर से ही सही लेकिन सचेतक जैसे महत्वपूर्ण पद को देकर पीएम मोदी ने एक बार फिर से साबित कर दिखाया है कि उनके दिल में मिथिला और दरभंगा का खास महत्व है। सचेतक का काम दल में अनुशासन बनाए रखना होता है। पप्पू सिंह ने उम्मीद जताते हुए कहा कि गोपालजी ठाकुर संगठन में काम कर चुके हैं। लंबे समय तक विधायक और सांसद रहने के कारण उनके पास लंबा अनुभव है, जिसका लाभ लोकसभा में केंद्र सरकार को दिखने को मिलेगा।