बिहार राज्य टेनिस बॉल क्रिकेट संघ का दो दिवसीय ट्रायल दरभंगा में हुआ
दरभंगा , संवाददाता : दरभंगा टेनिस बॉल क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा बिहार राज्य स्तर के टूर्नामेंट जो दरभंगा में होनी थी , वो खराब मौसम को देखते हुए मैच को रद्द कर दिया गया था। उसके विकल्प में दरभंगा में दो दिवसीय राज्य स्तरीय टीम का ट्रायल लिया गया , सभी खिलाड़ीयो में काफी उत्साह रहा। सभी खिलाड़ीयो को सभी तरह की उचित ववस्था दरभंगा संघ द्वारा किया गया था। ट्रायल में भाग लेने वाले सभी जिला के अध्यक्ष और सचिव और उनकी पूरी टीम को धन्यवाद जिन्होंने अपने बच्चो को भेजा अंडर 19 सभी बच्चों ने अनुशासन का परिचय दिया।
आगामी राष्ट्रीय स्तर के मैच में भी बिहार का नाम रौशन करेंगे ऐसी मेरी मंगलकामना है ट्रायल में संघ के जिला अध्यक्ष राकेश कुमार ने कहा कि दरभंगा को बिहार राज्य संघ द्वारा ट्रायल कराने का जो अवसर प्रदान किया गया था उसका कल पहला दिन था आज उसका समापन हुआ है सभी खिलाड़ी काफी ऊर्जावान है सरकात्मक ऊर्जा से भरे हुए है खेल को खेल भावना से खेले और बिहार को विजय श्री हो यही मंगलकामना है। उपाध्यक्ष डॉ इकबाल हसन ने कहा कि बिहार के कुल सात जिले की टीम भाग ली है , सभी को आगामी शुभकामनाएं खेल में कई तरह के अवसर है जो कैरियर में भी सरकारी नौकरी के रूप प्राप्त किया जा सकता है। सयुक्त सचिव सौरव सुमन ने कहा की ट्रायल प्रातः 11:00 बजे 2 बजे तक हुई सेलेक्टर साजिद हुसैन एवम मणिकर्णिका आजाद के नेतृत्व में हुई। साजिद हुसैन ने कहा कि सभी 70 बच्चों जिन्होंने भाग लिया उनमें काफी क्षमता है , बहुत समय बात इस तरह का आयोजन हुआ। दरभंगा में ये क्रिकेट जगत के लिए साकारात्मक पहल है। इससे नए बच्चो में उत्सव बढ़ेगा खेल के प्रति सभी खिलाड़ियों का प्रदर्शन शानदार रहा। सयुक्त सचिव जितेंद्र मिश्र ने कहा की यहां जो भी बच्चे ट्रायल में चयनित किए जाएंगे तत्पश्चात 11 सितंबर 2024 को पटना से बिहार की टीम कुल्लू हिमाचल प्रदेश में राष्ट्रीय स्तरीय मैच खेलने जाएगी उसके लिए जीत की अग्रिम शुभकामनाएं बधाई। उपाध्यक्ष सह पत्रकार उत्तम सेनगुप्ता ने कहा कि बिहार टेनिस बॉल क्रिकेट टीम के चयन हेतु ट्रायल लिया गया है। सभी खिलाड़ी अनुशासनवद्ध से अपने प्रतिभा को प्रस्तुत किया। हम इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूँ। वहीं बिरौल टेनिस बॉल क्रिकेट एसोसिएशन के अनुमंडल संयोजक ने अजय बिरोलिया कहा कि दरभंगा कई दशकों से क्रिकेट आयोजन का गढ़ रहा है। अभी के दौर खिलाड़ी अपने प्रतिभा से राज्य एवं राष्ट्रीय टीम प्रवेश पा सकते हैं। इस कार्यक्रम में भारत पेट्रोलियम सेल्स ऑफिसर दरभंगा सुधीर सभरवाल सयुक्त सचिव प्रदीप सिंह बाला कुमार झा, अतुल आनंद एवँ अन्य गणमान्य लोग लोग उस्पथित थे।