सत्संग में बिताया हुआ क्षण जीवन के लिए अति महत्वपूर्ण- डॉ.धर्मशीला गुप्ता
न्यूज़ डेस्क , भारत वीकली। सत्संग बिहार आकर मिलती है आत्मिक शांति। गुरु का आशीष सर्वोपरि। उक्त बातें सावन परिक्रमा के समापन के अवसर पर सत्संग में बिहार मुख्य अतिथि के रूप में पधारी राज्यसभा की मनानीया सांसद डॉ.धर्मशीला गुप्ता ने कहीं। आगे उन्होंने श्री श्री ठाकुर से जुड़े अपने संस्मरणों को उपस्थित सत्संगियों से साझा किया। साथ ही सत्संग के अन्य महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में अपनी सहभागिता का आश्वासन दिया। जगत जननी श्री श्री वङ़ माँ(श्री श्री ठाकुर जी की सहधर्मिणी) के जन्म मास सावन महीना में पूरे सावन में सावन परिक्रमा के तहत 30 दिन लगातार मातृ सम्मेलन का आयोजन किया गया।
सावन मास के सावन परिक्रमा के तहत मातृ सम्मेलन 30 दिन लगातार चलने के बाद आज इसका भव्य समापन सत्संग बिहार दरभंगा में किया गया। दिन भर के इस कार्यक्रम में सत्संग,मातृ सम्मेलन एवं भंडारा का बृहद आयोजन हुआ,जिसमें हजारों भक्तबृंद इस भक्तिमय सत्संग में आकर आनंद के भागी बने और भंडारा का प्रसाद ग्रहण करके अपने को धन्य किया।मौके पर वीना माँ,शैल माँ,सीता मां,सजनी मां,पूनम सहाय मां,कमलगंधा मां,पूनम देवी मां,तिवारी मां भारती मां,निधि मां आदि सक्रिय दिखी।